खूबसूरत आँखों की तारीफ पर शायरी 2 line
आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है..
खूबसूरत आँखों की तारीफ पर शायरी 2 line
मत करो अपनी आँखों से वार की ज़माने को खबर लग जाए, जरा संभल कर कहीं मुझे इन पलकों के उठने से डर लगने लग जाए..
खूबसूरत आँखों की तारीफ पर शायरी 2 line
दिलों का ज़िक्र ही क्या है मिलें मिलें न मिलें नज़र मिलाओ नज़र से नज़र की बात करो..
खूबसूरत आँखों की तारीफ पर शायरी 2 line
काले कजरे की बिंदी सी चमकती हैं, तारों से भरी रात जैसी जगमगाती हैं। तेरी आँखों का ये जादू मुझे हर पल दीवाना बनाती हैं..
खूबसूरत आँखों की तारीफ पर शायरी 2 line
अब तो उसे से मिलना और भी ज़रूरी हो गया है, सुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है..
खूबसूरत आँखों की तारीफ पर शायरी 2 line
आज किस्मत ने फिर पूछा तेरा दिल उदास क्यों है, तेरी आँखों में प्यास क्यों है जिनके पास तेरे लिए, वक्त नही वो तेरे लिए खास क्यों है..
खूबसूरत आँखों की तारीफ पर शायरी 2 line
दिलों का जिक्र ही क्या है मिलें मिलें न मिलें नजर मिलाओ नजर से नजर की बात करो..
खूबसूरत आँखों की तारीफ पर शायरी 2 line
क्या खूब तुमने इश्क़ छुपाया मुझसे, होठों से कुछ नहीं और आँखों से सब बयाँ कर दिया..
Learn more