कभी गलतियों से मेरी टूट न जाना,
कभी शरारत से मेरी रूठ न जाना,
ये मोहब्बत तुम्हारी तो मेरी जिंदगी हैं,
दिल के इस बंधन को कभी भूल न जाना..
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
आप हस्ते हो तो खुशी हमे होती हे,
आपकी नाराज़गी से आँखे मेरी रोती हे,
आपकी दूरी से बेचैन हम होते हे, महसुस
जब करोगे पता चलेगा मोहब्बत ऐसी होती हे..
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी..
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
रिश्ता ऐसा होना चाहिए,
जिसमे चाहे कितनी भी लड़ाई
हो जाए लेकिन एक छोटी सी
मुस्कुराहट से सब कुछ ठीक हो जाए..
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
बहुत खुबसूरत हैं आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चहिए जमाने की खुशियाँ,
अगर मिल जाए हमें मोहब्बत तुम्हारी…
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
कोई ठुकरा दे आपके मोहब्बत को तो मुस्कुरा दीजिये,
किसी को कैद करना हमारी हस्ती नही होती,
वो प्यार से भी न माने तो उसे छोड़ दे,
क्योंकि मोहब्बत की दुनिया में जबरजस्ती नही होती..
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
आज मौसम कुछ नया रंग ले के आया है,
बारिश में हलकी सी धूप ले के आया है,
एक बात समझ नहीं आती दया कि,
आखिर कातिल ने हथियार कहाँ छुपाया है..
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं..
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो..
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
फुरसत लेकर कभी ख्वाबों आया करो
ख्वाबों में आकर तुम फिर ना जाया करो
इतना भी हमे ना तड़पाया करो
ख्वाबो में आकर थोड़ा कम शर्माया करो..
ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल,
जाये शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,
प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये और,
तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये..
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
प्यार की हद को समझना मेरे बस की बात नहीं,
दिल की बातों को छुपाना मेरे बस की बात नहीं,
कुछ तो बात है तुझमें जो यह दिल तुमपे मरता है,
वरना यूँ ही जान गँवाना मेरे बस की बात नहीं..
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
तलब अपनी बढ़ाओ पहले,
फिर इरफान से प्यार करना,
इश्क जब ना संभले तुमसे,
तब इरफान से इजहार करना..