दिल की हसरत जुबां पे आने लगीतूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगीयह इश्क की इंतेहा थी या दीवानगी मेरीहर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी.
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है..
शाम का यह सुहाना वक्त,मैं तेरे साथ गुजारना चाहता हूं,मोहब्बत का यह किस्सा,मैं यादगार बनाना चाहता हूं.
काश मेरे दिल की किताब परउनकी तस्वीर छप जाए ,वो ना भी मिले फिर गम नहींउनके दीदार से ही मेरा समय गुज़र जाए..
किसको मालूम था देखते देखतेआँखों आँखों में इज़हार हो जाएगा।दोनों थे अजनबी ये खबर किसको थी,एक मुलाक़ात में प्यार हो जाएगा..
अपना बनाकर हमें अपनी बाहों में भर लो,कभी ना हो जुदा ऐसा ये वादा कर लो,बिखर जाएंगे तुमसे दूर होकर हम,कल क्या हो किसे पता इसलिए, आज चंद प्यार भरी बातें कर लो..
मुहब्बत की इन्तिहाँ ना पूछिए इस प्यारकी वजह ना पूछिए हर साँस में समाये रहतेहो कहाँ बसे हो तुम जगह ना पूछिए..