चेहरे की सुंदरता पर शायरी

तेरी तस्वीर ज़रूर है मेरे पास मग़र उसकी कोई ज़रुरत नहीं क्युकी,  तेरे खूबसूरत चहरे को हमने आँखों में बसा रखा है..

चेहरे की सुंदरता पर शायरी

हज़ारो जाम पीये है हमने पर तेरा नशा कुछ और ही है, जलबे देखे है हजारो के हमने पर तेरी ये अदा कुछ और ही है…

चेहरे की सुंदरता पर शायरी

उन्हे कोई और भी चाहे इस बात से हम थोडा, थोड़ा जलते हैं पर फकर है ह्यूम इस बात का , के सब हमारी पसंद पे ही मरते हैं..

चेहरे की सुंदरता पर शायरी

कितना हसीन चाँद सा चेहरा है उस पे शबाब का रंग गहरा है, खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे तभी तो एक चाँद पे हज़ारो तारो का पहरा है…

चेहरे की सुंदरता पर शायरी

वो बोला की शोखी देखी है तेरी नजरो में, वो हसने वो नजाकत वो बेकबू जुल्फ की घटा, क्या क्या बयान करु मी ई शोख हसीना, हर बात बेमिसाल है तेरे हसने की..

चेहरे की सुंदरता पर शायरी

तेरी खूबसूरती की खबर ना दे पाएंगे ये आईने, कभी मेरी आँखों के पास आकर पूछो तुम कितनी खूबसूरत हो..

चेहरे की सुंदरता पर शायरी

मुझ को नहीं जरूरत किसी कलम की तेरी तारीफ बयां करने के लिए, तेरी अदाएं तेरे ये नाज़नीन से अन्दाज़ अपनी अदा आप रखते हैं..

चेहरे की सुंदरता पर शायरी

तेरी जुबान से निकले जो बोल तो मानों कोयल भी शरमा जाये, तू जो अपने जुबान से मर जाने को कहे तो मरने वाले को भी मरने का मजा आ जाये...

चेहरे की सुंदरता पर शायरी

यूं तो दुनिया में देखने लायक बहुत कुछ है पर पता नहीं क्यों, ये आंखे सिर्फ तुम्हारी आंखों पर आकर ही रुक जाती है..