रात के अँधेरे मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक्त गुजर जाए उनकी यादो के सहारे,
ऎसा कोई आपके सपनों को सजाने वाला हो
pyari si good night shayari Good Night Wishes
यह जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.
शुभ रात्रि.
ज़रूर तारो की भी एक कहानी होगी,
चाँद की दुनिया भी एक सुहानी होगी,
यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत होता है,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की एक निशानी होगी.
पुरी शायरी पढने के लिए यहाँ click करें
चाँद ने चाँद को याद किया
प्यार ने प्यार को याद किया
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार
इसलिए हमें चाँद जैसे यार को याद किया
सितम को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे मुझे कुछ भी समझो
मैंने तो तुम्हे अपनी जिंदगी समझा
Learn more
ना हारने से डरिये ना जीतने से डरिये,
ज़िंदगी में चलते रहिये और
हर दिन कुछ सीखते रहिये
शुभ रात्रि
आज आपकी रात की
अच्छी शुरुआत हो रात भर
खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त
ढूंढती रहती हैं खुदा करे आपसे
उनकी सपनो में मुलाकात हो.
Click Here
हम आपको जुदा कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे.
गुड नाईट जान.