खुशी मिले तो बांट लेंगे हम,गम के अंधेरों को बटोर लेंगे हम,तुम न करना अपनी आंखों को नम,तेरे बदले रो लेंगे हम..
उनके होंठों पे मेरा नाम जब आया होगाख़ुद को रुसवाई से फिर कैसे बचाया होगासुन के फ़साना औरों से मेरी बर्बादी काक्या उनको अपना सितम न याद आय होगा..
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,पर अपना कौन है यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है..
चाहने से कोई चीज अपनी नहीं होती,हर मुस्कुराहट हमेशा खुशी की नहीं होती,अरमान की तो भूख होती है इस दिल में,मगर कभी वक्त तो कभी किस्मत साथ नहीं होती..
जिस किसी को भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है,सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है,जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है…