बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देखकोई टूट गया है तेरे जाने से..
udas zindagi ki shayari
ख्वाहिसों के दौर में सब मंजूर है,अब तलब किसकी सब कुछ से दूर है,अब खता किसकी करू इससे हैरान हूँ,मिल गया जो तकदीर में सब मंजूर है..
udas zindagi ki shayari
प्यार तो ज़िन्दगी को सजाने के लिए है,पर ज़िन्दगी बस दर्द बहाने के लिए है,मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है..
udas zindagi ki shayari
तू जो नहीं तो बिन तेरे शामें उदास हैं,ढूंढें तुझे कहाँ कहाँ आँखें उदास हैं,इक चाँद ही नहीं है जो पूछे तेरा पतादेखा नहीं है जो तुझे मेरी राहें उदास हैं..
udas zindagi ki shayari
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं..
udas zindagi ki shayari
बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन,नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन,अँधेरा हो या हो उजाला,आता नहीं कुछ बी रास तेरे बिन.
उदास जिंदगी पर शायरी
एक बात तू ठान लेजो तेरी जिंदगी में गम लाएगातू पहले उसे सबका सिखाएगा,ना की ज़िन्दगी से हारकर लटक जायेगा..
udas zindagi ki shayari
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं..
udas zindagi ki shayari
परवाह करने वाले रूला जाते है,अपना समझने वाले पराया बना जाते है,चाहे जितनी वफाऐं कर लो इनसे,न छोडेगे तुमको कहकर छोड जाते हैं…
udas zindagi ki shayari
वादा नहीं फिर भी तेरा इन्तजार है,बिछड़ने के बाद भी तुमसे इश्क है, तेरे चहेरे की ये उदासी बता रही है की, आज भी तेरा दिल मेरे लिए बेक़रार है..
udas zindagi ki shayari
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,बातों बातों में बात टाल दी उसने…
udas zindagi ki shayari
तकलीफ तो सबको हे कोई न कोई,सिर्फ खुशिया ज़िन्दगी में किसे मिल पाई है,हमें तो जीना ही है हर हाल में यही पर,तो फिर मुस्कुरा कर जीने में क्या बुराई है..