गुलजार की शायरी हिंदी में image
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
गुलजार की शायरी हिंदी में image
अगर मोहब्बत उनसे ना मिले, जिनको आप चाहते हो, तो मोहब्बत उनसे जरूर कर लेना, जो आपको चाहते हे..
गुलजार की शायरी हिंदी में image
मेरी कोई खता तो साबित कर, जो बुरा हूं तो बुरा साबित कर, तुम्हें चाहा है कितना तू क्या जाने, चल मैं बेवफा ही सही तू अपनी वफ़ा साबित कर..
गुलजार की शायरी हिंदी में image
काँच के पीछे चाँद भी था और काँच के ऊपर काई भी, तीनों थे हम वो भी थे और मैं भी था तन्हाई भी..
गुलजार की शायरी हिंदी में image
उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और, ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे..
गुलजार की शायरी हिंदी में image
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला, जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं..
Learn more
गुलजार की शायरी हिंदी में image
आज अगर भर आयी हैं बूंदें बरस जाएंगी, कल क्या पता इनके लिए आँखें तरस जाएंगी, जाने कब गुम हुआ कहाँ खोया एक आंसू छुपा के रखा था..
गुलजार की शायरी हिंदी में image
तुझ से बिछड़ कर कब ये हुआ कि मर गए, तेरे दिन भी गुजर गए और मेरे दिन भी गुजर गए..
Learn more