तेरे इश्क में जवानी गुजार दूँ, तेरे लिए हर पल तरस जाऊँ, तेरी मोहब्बत में मैं दीवाना हूँ, तेरे बिना मैं जी नहीं पाऊँगा।
जवान मोहब्बत हिन्दी शायरी
तुम हो मेरी ज़िंदगी की रौनक, तुम हो मेरी ज़िंदगी का मकसद, तुम हो मेरी ज़िंदगी का सब कुछ, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।
जवान मोहब्बत हिन्दी शायरी
मोहब्बत के सुहाने दिन जवानी की हसीन राते,
जुदाई में नज़र आती हैं ये सब ख्वाब की बाते.
जवान मोहब्बत हिन्दी शायरी
क्या आप नहीं जानते हो सनम,
दिल का दर्द दबता नहीं है दबाने से,
आपको मोहब्बत का इज़हार करना ही पड़ेगा,
क्योंकि मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से..
जवान मोहब्बत हिन्दी शायरी
ना जाने कब तक हमे ,
मिलन में तड़पना होगा,
कब सावन का आना होगा,
कब बादल का बरसना होगा..
जवान मोहब्बत हिन्दी शायरी
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है..
जवान मोहब्बत हिन्दी शायरी
उनका मिलना भी एक खूबसूरत कहानी होगी,
उनका प्यार पाना ही ज़िंदगानी होगी,
मुस्कुराहट भी उनके दम से होगी,
अगर वो दर्द भी दे तो उनकी मेहरबानी होगी..
जवान मोहब्बत हिन्दी शायरी
मुझ में बेपनाह महोब्बत के सिवा कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो..
जवान मोहब्बत हिन्दी शायरी
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है ..
जवान मोहब्बत हिन्दी शायरी
यू तो ऐ जिंदगी तेरे सफर से शिकायते बहोत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पंहुचा तो कतारे बहुत थी..
जवान मोहब्बत हिन्दी शायरी
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है..