वक्त कम था बात अधूरी रह गई, अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गई उसके जाने के बाद हम रोये बहुत, कौन कहता है बरसात अधूरी रह गई..
देखो अगर हाथ पकड़ना है तो उम्र भर के लिए पकड़ना क्या है ना की मुझे जिंदगी बितानी है सड़क पार नहीं करनी है
मासूम सी मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है, कागज की हवेली है बारिश का ज़माना है.
कहते हे हाथो कि लकीरे अधूरी हो तो किस्मत में मोहब्बत नहीं होती, पर सच तो ये हे कि हाथो में हो कोई प्यारा हाथ तो लकीरो कि भी जरुरत नहीं होती..