हर नज़र को एक नज़र की तलाश है, हर चेहरे में कुछ तो एह्साह है, आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे, क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है.
दिल जोरो से धड़कने लगता है जब तुम सामने आ जाती हो एक मुरझाये हुए चेहरे पर भी स्माइल झलकने लगती है जब तुम दिखाई देती हो