फ्लर्ट शायरी हिन्दी

हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,  हर चेहरे में कुछ तो एह्साह है,  आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे,  क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है.

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम, तड़पते दिल की आस हो तुम, बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम, फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम..

ये जिद्द है मेरी क़ि तुम्हें जीत लूँ औऱ ये भी जिद्द है मेरी क़ि तुम पर सब कुछ हार जाऊँ

तू चाँद मैं सितारा होता,  आसमान में एक आशिया हमारा होता।  लोग तुझे दूर से देखा करते,  और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता

दिल जोरो से धड़कने लगता है जब तुम सामने आ जाती हो एक मुरझाये हुए चेहरे पर भी स्माइल झलकने लगती है जब तुम दिखाई देती हो

Click  Here

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे, फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..

हमें सीने से लगाकर हमारी  सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए  हमें इतना मजबूर कर दो..