जीवन के संघर्ष में
टूटा भी हूँ और
बिखरा भी हूँ,
ऐ जिन्दगी तेरी ठोकरों से
मैं निखरा भी हूँ.
Life Based Motivational Shayari
" सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा "
खुशी चाहते हो तो गम भी उठाना होगा
सफलता तक पहुंचने के लिए
जिंदगी के हर लम्हों को संघर्ष में जुटाना होगा
More Motivation
More Motivation
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर
ज़माने में हर लब पर किस्से तुम्हारे होंगे
मुश्किलों में जो डट कर दिन गुज़ारे होंगे..
निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत
मंजिल घूमती है तो क्या हुआ,
निशाना मेरा अर्जुन के तीर जैसा है,
मुश्किलें तो बहुत हैं राह में लेकिन,
इरादा मेरा इस देश के वीर जैसा है
Click Here