inspirational shayari on life, प्यार भरी ग़ज़ल इन हिंदी, motivational shayari. मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी. मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स. मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स in English. मोटिवेशनल शायरी हिंदी. प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी. motivational shayari in hindi 140 words. motivational shayari in hindi text. 4 line motivational shayari in hindi.
Table of Contents
inspirational shayari on life
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये मैं तो उजाला होगा…!!*********
दुनिया में सबसे कीमती गहना,
इंसान का परिश्रम होता है,ओर जिंदगी में इंसान का सच्चा,
साथी उसका आत्मविश्वास होता है…!!*********
मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाएँ,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाएँ,यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस तराह कि मिसाल बन जाएँ…!!********
बुझी हुई शमा भी फिर से जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है…!!*********
आलस को दूर भगाना पड़ता है
खुद को काबिल बनाना पड़ता हैखड़े रहने से कुछ नहीं होता
मंजिल के पास जाना पड़ता है..!!*********
गम के अंधेरों में..
खुद को बेकरार ना कर,सुबह जरूर आएगी…
सुबह का इंतजार कर…!!**********
यह भी पढ़ें: –
प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी
लक्ष्य भी ह मंज़र भी ह,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी ह,प्यास भी ह आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी ह,रहता भी ह सहता भी ह,
बनकर दरिया सा बहता भी ह,पाता भी ह खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है,थकता भी ह चलता भी ह,
कागज़ सा दुखो में गलत भी ह,गिरता भी ह संभलता भी है,
सपने फिर नए बुनता भी है…!!********
motivational shayari
बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की,
तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो,की बुरी बातें भूल जाएँ और,
उनकी अच्छी बातें तलाश करें…!!*********
मोटिवेशनल पंक्तियां
रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ ओर है,
जिंदगी में कुछ खो कर,पाने का मजा ही कुछ ओर है,
ज़िन्दगी में हार ओर जीत..तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का..
मजा ही कुछ ओर आता है…!!***********
प्यार भरी ग़ज़ल इन हिंदी
सफर में मुश्किलें आये
तो हिम्मत ओर बढ़ती हकोई अगर रास्ता रोके
तो जुर्रत ओर बढ़ती हअगर बिकने पर आ जाओ
तो घट जाते है दाम अक्सरना बिकने का इरादा हो तो
कीमत ओर बढ़ जाती ह..!!*********
ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है
ओर इंसान “ज़िंदा” रहने से घबराता हना जाने कैसे हज़ारो “काटो” के बीच
रह कर एक “फूल” मुस्कुराता ह…!!**********
राह संघर्ष की जो चलता है
वहीं संसार को बदलता हजिसने रातों मैं जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता ह…!!*********
inspirational shayari on life
इक सपना जादू से
हकीकत नहीं बन सकता,इसमें पसीना दर्द “संकल्प”
ओर कड़ी मेहनत लगती है,पसीने की स्याही से
जो लिखते है इरादें को,उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद
पन्ने कभी कोरे नहीं होते…!!********
यह भी पढ़ें:-
- Gulzar Shayari on Zindagi,
- romantic love hugging shayari,
- teri mohabbat ka janaza lekar,
- girlfriend hindi pyar shayari,
- motivational shayari for friends in hindi,
- love couple quotes
- best romantic dosti shayari
- happy new year quotes,
- pyar bhari shayari in hindi,
- pyar mein dhokha bewafa shayari,
- zindagi se nafrat shayari,