Home good morning shayari

beautiful good morning quotes, best romantic Hindi Shayari, गुड मोर्निंग

544
0

beautiful good morning quotes best romantic hindi shayari गुड मोर्निंग शायरी, गुड मॉर्निंग दोस्तों. सुबह की शुभकामनाएं. गुड मॉर्निंग इमेज. गुड मॉर्निंग थॉट इन हिंदी हार्ट टचिंग good मॉर्निंग मैसेज.

आई लव यू गुड मॉर्निंग,

वादा किया है तो ज़रूर निभायेंगें

सूरज की किरण बनकर छत पे आयेंगे

हम हैं तो जुदाई का गम कैसा

तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे….!!

*******

यह शायरी भी पढियें : दर्द बरी रोमांटिक हिंदी शायरी

सुबह की शुभकामनाएं,

हँसी आपकी कोई चुरा न पाएं  

आपको कभी कोई रुला न पाएं

खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी

मैं कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा न पाएं….!!

********

ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग मेस्सगेस,

ख्वाश करते हो जिन खुशियों की

दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मैं हो

खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मैं दे

जो कुछ आपके सपनो मैं हो….!!

********

यह शायरी भी पढियें : गुड नाईट मेसेज हिंदी में

गुड मॉर्निंग थॉट इन हिंदी,

बादलों से सूरज निकाल आया हैं

आसमान मैं नया रंग छाया हैं

अब तक आप सो तो नहीं रहें हो

मेरा sms आपको गुड मोर्निंग

कहने आया हैं….!!

********

स्वीट गुड मॉर्निंग मैसेज,

सपनो के जहाँ से अब लोट आओ

हुवी है सुबह अब जाग भी जाओ

चाँद तारों को अब कह कर अलविदा

इस नयें दिन की खुँशियों मैं खो जाओ….!!

********

यह शायरी भी पढियें : रोमांटिक लव हिंदी शायरी

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी,

नींद भरी पलकों को जरा धीरे-धीरे खोलो

इस प्यारी सी सुबह की नमी

से अपनी आँखों को जरा ढोलो

हमने तो आपको बोल दिया है “Good Morning

अब आपकी बारी हैं हमें मोर्निंग तो बोलो….!!

*********

गुड मॉर्निंग मैसेज नई,

प्यार से चाहें अरमान मंगलों

रूठकर चाहें मुस्कान मंगलों

ख्वाश यह है की न देना कभी भी धोखा

फिर चाहें हँसकर मेरी जान मंगलों….!!

*****-****

व्हाट्सएप्प गुड मॉर्निंग मैसेज,

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राहों मैं

हँसी चमकती रहें आप कि निगाह मैं

खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर

आपको देता है यह दिल दुआ हर बार आपको….!!

Previous articleप्रेमिका के लिए हिंदी शायरी, best romantic love poetry hindi
Next articleLove shayari hindi Best romantic ❤ shayari 2020| लव शायरी