good morning shayari

Khubsurat Good Morning Shayari, Khubsurat shayari, good morning

प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी. Khubsurat Good Morning Shayari, Khubsurat shayari, good morning, गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी. खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी Love, बड़ी ही खूबसुरत है यह दुनिया और खूबसुरत है हमारी आँखें जो खूबसूरती की तारीफ़ कराती है hey guys आपका फिर से स्वागत है मेरे blog पर आज में आपके लिए एक बहुत ख़ूबसूरत शायरी का पिटारा लेकर आई हूँ. आप जब भी रात को सो कर उठते हो और आपका mobile एक छोटे से msg. की घंटी बजती है. तो ऐसा लगता जैसे किसी अपने ने कुछ तो भेजा होगा. लेकिन क्या भेजा होगा जब खोल कर देखते है तो एक प्यारी सी गुड मोर्निंग का sms होता है.

 

जब आपके पास वापस भेजने के लिए sms कहा से भेजे हमारे पास कोई sms तो है ही नहीं या तो आप उसी sms को वापस भेज देते हो. या फिर सोचते हो क्या भेजे देखेंगे. ऐसा कभी नहीं करना चाहिए अगर अपनों अपने पास रखना है तो अपनों से जुड़े रहना चाहिए. तो आप भी हमारे blog से अपनों के लिए अपनाए Khubsurat Good Morning Shayari की शुआत अपनों के साथ..

Khubsurat Good Morning Shayari

 

सुबह सवेरे सूरज का साथ है,

चहकते हुए पंछियों की मधुर आवाज है,

हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई ख़ास है,

गुज़रेगा मेरा दिन यह खुशनुमां क्योंकि

इसकी पहली याद आप हैं…!!

गुड मॉर्निंग

 

**********

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

 

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,

दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,

दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,

कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये..!!

सुभप्रभात

***********

सुबह की खूबसूरत शायरी

 

सुबह को सताना अच्छा लगता है,

सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,

जब याद आती है किसी की तो,

उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है..!!

 

***********

ज़िन्दगी है साहब इसकी कीमत

उसी को पता होती है

जो ज़िन्दगी के आखिरी पलों को जी रहा हो

हम तो जी लेते है ज़िन्दगी के हर पल को

सुबह की हलकी मीठी चाये के साथ गुड मॉर्निंग..!!

 

**********

Khubsurat Good Morning Shayari

 

 

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,

प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,

अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,

हमारा s.m.s. ले कर आया है ढेर सारा प्यार..!!

************

Khubsurat Good Morning Shayari, Khubsurat shayari, good morning

सूरज के बिना सुबह नही होती,

चाँद  के बिना रात नही होती,

बादल  के बिना बरसात नही होती,

और आपकी याद के बिना

हमारे दिन की शुरुआत नही होती..!!

🌞Good Morning🌞

**********

गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,

आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,

हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,

अब तो बिन आपके  होती है दिन की शुरुआत…!!

!! Good Morning !!

***********

 

Khubsurat Good Morning Shayari

 

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,

आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,

खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,

ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है…!!

Happy gud morning

*********

तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,

अपने यार को क्या तोहफा दूँ,

कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ…!!

!! Good Morning !!

**********

 

सुबह की प्यार भरी शायरी

 

आपकी नयी सुबह ईतनी सुहानी हो जाये,

दुखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये,

दे जाये ईतनी खुशियाँ यहाँ नया दिन,

की खुशी भी आपकी दिवानी हो जाये..!!

***********

सुबह की चाय शायरी

 

जब दोनो हाथों से गर्म कप को

पकड़कर इलायची और लौंग की

महक नाक से गुजरती है,

सही मायने में तो नींद तभी खुलती है

सुप्रभात आज का दिन शुभ हो..!!

***********

 

गुड मॉर्निंग लव शायरी

 

तलुए सुबह तेरे रुख की बात होने लगी

तुम्हारी जुल्फ जो बिखरी तो रात होने लगी

तुम्हारी मस्त नज़रों के खुमार का क्या कहना

नशे में गर्क साड़ी कायनात होने लगी…!!

!Good Morning!

*********

 

Khubsurat Good Morning Shayari

 

सुबह आपकी खूबसूरत होने लगे,

आप खुशियों की दुनिया में खोने लगे,

ना हो डर और ना ही फ़िक्र किसी का,

आप अपनी ही दुनिया में मदहोश होने लगे…!!

Good morning

************

Khubsurat Good Morning Shayari, Khubsurat shayari, good morning

good morning meri jaan shayari

 

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है ,

मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है ,

फिर आईं हिचकी मैंने सोचा ,

अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है…!!

Very good morning

**********

पानी की बुँदे फूलो को भीगा रही हे

ठंडी सी लहरे एक ताज़गी जगा रही हे

जो जाये आप भी इसमें शामिल क्योकि

एक प्यारी सी सुबह आपको को जगा रही हे…!!

गुड मॉर्निंग

***********

यह भी देखें :-

 

दुआ पर हमारी यकीन रखना

दिल मैं अपने ना कोई स्वाल रखना

देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमे

तो बस आप खुश रहना ओर अपना ख्याल रखना…!!

!!सुबह की प्यारी सी गुड मोर्निंग!!

************

Khubsurat Good Morning Shayari

 

सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,

हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,

कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,

सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है…!!

सुप्रभात

***********

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता

रिश्तों का कोई तोल नहीं होता

लोग मिल जाते हैं हर रास्ते पर

लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता..!!

Good morning शुभ दिन

************

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *