Home Hot Kissing Shayari

kissing shayari on lips in hindi – romantic kiss shayari for boyfriend in hindi

2730
0

kissing shayari on lips in hindi – romantic kiss shayari for boyfriend in hindi. heart touching kiss shayari. होठों पर किस करने वाली शायरी. प्रेमिका के होठों पर शायरी. रोमांटिक किस वाली शायरी. रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021. रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड किस डे वाली. लिप्स पर किस शायरी हिंदी में.

 

kissing shayari on lips in hindi

 

तेरे होठो पर सदा

खिलता गुलाब रहे खुदा न करे आप

कभी भी उदास रहे हम तुम्हारे पास

चाहे रहे या ना रहे आप जिन्हें चाहे वो

सदा आपके पास रहे…!!

******

romantic kiss shayari for boyfriend in hindi

 

शरबती होंठों से मैं

ये जाम पीना चाहता हूँ, बस दो पल तेरी बाँहों में

ख़ुशी से जीना चाहता हूँ, अपना बना ले मुझे

की तेरा आशिक हूँ, मैं तो बस तेरा हो

के रहना चाहता हूँ  कभी देखेंगे ऐ जाम

तुझे होठों से लगाकर, तू मुझमें उतरता है

कि मैं तुझमें उतरता हूँ..!!

******

read also : – valentine day shayari in hindi 2021

kissing shayari on lips in hindi

 

मोहब्बत के रंग में

डूबी शाम हो, एक नई शुरवात का पैगाम हो,

मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,

जेसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो

मैं तुमसे एक अरमान मांगता हूं,

तुमसे अपनी जान मांगता हूं, तुम सो जाओगी

मोबाइल ऑफ करके, इसलिए एक

Good Night Kiss उधार मांगता हूं…!!

*******

ना जाने कब वो हसीं रात होगी,

जब उनकी निगाहे हमारी

निगाहों के साथ होगी,

बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में

जब उनके होंठों की सुर्खिया,

हमारे होंठों के साथ होगी…!!

*******

read also :- rose day ki shayari 2021

kissing shayari on lips in hindi

 

काश मेरे होंठ तेरे होंठ को छू जाए

देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये

हो जाये हमारा रिस्ता कुछ ऐसा

होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये…!!

*******

आज बारिश में तेरे संग नहाना है,

सपना ये मेरा कितना सुहाना है,

बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,

उनहें अपने होंठो से उठाना है…!!

*******

kissing shayari on lips in hindi

 

मेरे प्यार का अफसाना भी है,

इसमें प्यार  का खज़ाना भी है,

इसलिए चाहते है आपसे एक किस माँगना,

और आज तो माँगने का बहाना भी है…!!

********

kissing shayari on lips in hindi - romantic kiss shayari for boyfriend in hindi

romantic kiss shayari for boyfriend

 

होठों से तेरे होठों को गीला कर दूँ

तेरे होठों को में और भी रसीला कर दूँ,

तु इस क़दर प्यार करे

की प्यार की इन्तहा हो जाये,

तेरे होठों को चूस कर तुझे

और भी जोशीला कर दूँ…!!

********

read also :- badi hi khubsurat pyar bhari hindi shayari,

होठों पर किस करने वाली शायरी

 

वैसे तो तुम्हे देखने से

ही मन खुश हो जाता है,

हर समां अपने आप ही रंगीन हो जाता है,

डरता हूँ मैं तुम्हारे होंठों को चूमने से,

कहीं खरोंच न लग जाये,

यह सोच के कदम पीछे हो जाता है..!!

********

किस लेने के लिए शायरी

 

होंटों को तेरे होंटों से लगाना चाहते हैं,

बाँहों में अपनी तुमको छुपाना चाहते है,

हद-ए-मोहब्बत पार कर के

आज तुमको अपना बनाना चाहते है…!!

********

रोमांटिक किस वाली शायरी

 

मुझको बाँहों में बिखर जाने दो,

अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,

दिल मचलता है ओर साँसे रूक जाती है,

अब अपने होठों को मुझको छू लेने दो…!!

********

read also :- pyar bhari shayari in hindi for boyfriend

तुम्हारे प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा!

खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा!

भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना अगर!

सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा…!!

*********

love kiss image lips shayari

 

आज मुझको अपनी सारी शिकायत दे दो,

तेरा हूँ मैं तो मुझको दिल की रियासत दे दो,

क्या खूब जचती है लिपस्टिक तेरे होठों पर,

बस उन्हें मेरे होठों से चुराने की इज़ाज़त दे दो..!!

********

read also :- वैलेंटाइन डे इन शायरी

नैना थे कहां आज तक

आपके इतने शराबी पहले!

चेहरा था कहां आपका इतना नूरानी पहले!

आइना तो ज़रा देखिए

लबों को चूमने के बाद!

क्या होंठ थे आपके इतने गुलाबी पहले..!!

********

kiss shayari hindi

 

सजा लबों से अपने सुनाई तो होती,

रूठ जाने की वजह बताई तो होती,

बेच देता मैं खुद को तुम्हारे लिए,

कभी खरीदने की चाहत जताई तो होती…!!

******

lip kiss kisses love shayari

 

दिल अब बस तुझे ही चाहता है,

तेरी यादों में ये खो जाता है,

लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी.

के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है..!!

*****

Previous articlebest heart touching ghazal in hindi | shayari ghazal gulzar si
Next articlelove poems in hindi for him | heart touching love poems in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here