gulzar shayari

Nice Ghazal In Hindi, hindi shayari ghazal, हिंदी शायरी ग़ज़ल

Nice Ghazal In Hindi, hindi shayari ghazal, हिंदी शायरी ग़ज़ल, दिल को छूने वाली हिंदी शायरी. बहुत दुख की बात ग़ज़ल कविता  दिल को छू ग़ज़ल गीत  दिल को छू उर्दू में ग़ज़लें | दर्द गजल शायरी. रोमांटिक ग़ज़ल शायरी इन हिंदी, हिंदी रोमांटिक गजल | हार्ट टचिंग ग़ज़ल इन हिंदी, रोमांटिक गजल शायरी. यह ghazal आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ share भी कर देना.

 

 

Nice Ghazal In Hindi

 

अश्क आखो से टपकते क्यू है..

हम कई रोज से जागते क्यू है!

जो हकीकत में तब्दील न हो..

ख्वाब वो दिल में पनपते क्यू है!

चल के साबित कदम कुछ पल..

राह से अपनी भटकते क्यू है!

चन्द लम्हों की जिन्दगी के लिए..

आप फूलो को मसलते क्यू है!

है जिस तरफ बाढ़ का मन्जर..

यह अब्र वही पे बरसते क्यू है!

सब तो कहते है तासीर बहुत ठंडी है..

पाव फिर बर्फ पे जलते क्यू है!

उनकी रौशनी हवेली के लिए..

घर गरीबो ही के जलते क्यू है….!!

****

रोमांटिक गजल शायरी

 

ज़िन्दगी के इम्तिहान से बहुत डर गया हूं मैं!

सुकून जब भी चाहा अपने घर गया हूं मैं..

कहते हैं साथी मिल जाते हैं राह-ए-मंज़िल में अक्सर!

मुझे तो कोई ना मिला उस राह जिधर गया हूं मैं..

सुकून से हूं बहुत तेरे जाने के बाद भी!

तुम्हें क्या लगा था बिखर गया हूं मैं..

मेरी खूबियों पर चर्चा करते सुना है मैंने लोगों को!

कुछ किया है मैंने या फिर मर गया हूं मैं..

हंस पड़ता हूं सुनकर बातें अपने खिलाफ भी!

दरिया-ए-समझदारी में इस हद तक उतर गया हूं मैं..

जान ली अपनी अहमियत मैंने ज़िन्दगी में तेरी!

की तेरे लिए बीते वक़्त की तरह गुज़र गया हूं मैं..

चाहतें अपने परिवार की कुछ यूं पूरी की मैंने!

अपनी साऱी ख्वाहिशों का क़त्ल कर गया हूं मैं….!!

****

best ghazal lines in hindi

 

यह उम्र लम्हों में सिमट जाए  तो क़रार आएं,

बात बिगड़ी भी  सँवर जाए तो क़रार आएं,

रातें महकी हो  चाँदनी में यहाँ  बरसों तो क्या

कभी दिन में भी  सुरूर आएं  तो क़रार आएं,

दिल धड़कता है  तेरी याद में  हर लम्हा मेरा

उम्र भर यूँ ही  गुज़र जाए  तो क़रार आएं,

मय का मंज़र हो  ओर जाम हो  लबों पर मेरे

ओर जी पीने से  मुकर जाए  तो क़रार आएं,

आसमांन छू के  यहाँ बरसी  यह घटाएं अकसर

कभी आसमां भी  बरस जाए  तो क़रार आएं…!!

****

motivational ghazal in hindi

 

तमन्ना छोड़ देते हैं इरादा छोड़ देते हैं..

चलो एक दूसरे को फिर से आधा अधूरा छोड़ देते हैं!

उधर आँखों में मंज़र आज भी वैसे का वैसा है..

इधर हम भी निगाहों को तरसता छोड़ देते हैं!

हमीं ने अपनी आँखों से समन्दर तक निचोड़े हैं..

हमीं अब आजकल दरिया को प्यासा छोड़ देते हैं!

हमारा क़त्ल होता है  मोहब्बत की कहानी में..

या यूँ कह लो कि हम क़ातिल को ज़िंदा छोड़ देते हैं!

हमीं शायर हैं  हम ही तो ग़ज़ल के शाहजादे हैं..

तआरुफ़ इतना देकर बाक़ी मिसरा छोड़ देते हैं….!!

****

romantic ghazal in hindi

 

पहचान अगर बन न सकी तो फिर क्या ग़म..

कितने ही सितारों का कोई नाम नहीं है,

आकाश भी धरती की तरह घूम रहा है..

दुनिया में किसी चीज़ को आराम नहीं है!

मत सोच कि क्या तूने दिया तुझको मिला क्या..

शायर है जमा-ख़र्च तेरा काम नहीं है!

यह शुक्र मना इतना तो इंसाफ़ हुआ है..

तुझ पर ही तेरे क़त्ल का इलजाम नहीं है!

माना वो मेहरबान है सुनता है सभी की..

मत भूल कि उसका भी करम आम नहीं है….!!

****

Nice Ghazal In Hindi, hindi shayari ghazal, हिंदी शायरी ग़ज़ल

Ghazal for Love in Hindi

 

तू नहीं तो जिन्दगी में ओर क्या रह जायेगा..

दूर तक तनहईयों का सिलसिला रह जायेगा!

दर्द की सारी तहे ओर सारे गुजरे हादसे..

सब धुवां हो जायेंगे  इक वाकिया रह जायेगा!

यूँ भी होगा वो मुझे दिल से भूला देगा मगर..

यह भी होगा खुद उसी में इक खला रह जायेगा!

दायरे इंकार के इकरार की सरगोशियाँ..

यह अगर टूटे कभी तो फासला रह जायेगा…!!

****

ghazal on life in hindi

 

प्यार के दर्द से चल रही है ज़िन्दगी..

बूंद बूंद बर्फ जैसे पिघल रही है ज़िन्दगी!

इक वादा था जो अन्जाम तक न पहुँच सका..

मौत के सांचे में अब ढल रही है ज़िन्दगी!

मेरे सनम काश तू मुझको समझ लेता..

अब रेत की तरह हाथ से फिसल रही है ज़िन्दगी!

किस हक से अब तुझको पुकारूं यह बता..

शर्म के बोझ तले अब दब रही है ज़िन्दगी….!!

****

also read:-

बहुत ही दर्द भरी गजल, rula dene wali ghazal

Zakhmi Dil Heart Touching Ghazal in Hindi

Gulzar Shayari on Zindagi,

heart touching ghazal in hindi

 

धुप में छाव की तलाश करो..

शहर में गाव की तलाश करो!

रोज रोने से कुछ नही हासिल..

अनदेखे घाव की तलाश करो!

उसकी उल्फत खरीदना है हमें..

जाओ ओर भाव की तलाश करो…!!

****

दोस्तों आपको यह शायरी ग़ज़ल कैसी लगी . Nice Ghazal In Hindi, hindi shayari ghazal, हिंदी शायरी ग़ज़ल फेसबुक पेज को like करें और साथ ही मेरे youtube channel को भी subscribe करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *