हिन्दी सैड शायरी: best dard shayari in hindi for girlfriend 2022. love sad shayari in hindi for girlfriend. heart touching sad shayari in hindi for girlfriend, sad shayari in hindi for girlfriend facebook. वह लोग ही बिछड़ गए जो कभी हमारी जिंदगी हुआ करते थे. सोचता रहा यह रातभर करवट बदल-बदल कर जानें वह क्यों बदल गया है. best dard shayari in hindi for girlfriend. मुझ को इतना बदल कर जब दुनिया छोड़कर जाएंगे हम याद आएंगे॰
Table of Contents
best dard shayari in hindi for girlfriend
जख्म पाकर भी हमनें हौसला रखा,
तमाम उम्र मोहब्बत मे दिल बडा रखा,
जिसने मुझसे एक लम्हा भी वास्ता न रखा,
उम्र भर उसके लिए हमनें खुद को ख़ुद से जुदा रखा..
***
खुदा करे की प्यार में किसी का दिल ना टूटे,
जैसे रूठा मेरा सनम किसी ओर का ना रूठे,
यारो अगर प्यार करो तो इस कदर निभाना कि,
साँस छूटे पर हाथ कभी ना छूटे..
***
best dard shayari in hindi for girlfriend 2022
सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत न मिली..
***
जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं..
***
best dard shayari in hindi for girlfriend love
मोहब्बत के बाद मोहब्बत करना तो मुमकिन है,
लेकिन किसी को टूट कर चाहना,
जिंदगी में एक बार ही होता है..
***
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो..
***
उदास लम्हो की ना कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल कर रखना,
किसी के जिदंगी की खुशी हो तुम,
यही सोच कर तुम अपना ख्याल रखना..
***
best dard shayari in hindi for girlfriend boyfriend
तुमसे ना मिल पाने का दर्द
अब इतना बढ़ गया है की
दवाई के काबू में भी नहीं आता
नालायक शातिर हो गया है..
***
तुमसे मिलने की ख़ुशी हो
या दूर जाने की गम,
आँखों में आंसू है या उदास है हम,
कैसे कहे की कैसे है हम,
बस इतना समझ लो,
तुम्हारे बिन अकेले है हम..
***
heart touching sad shayari in hindi
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार ज़िन्दगी तो बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.
***
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते
पर लोग अक्सर बदल जाते है मोहब्बत हो जाने के बाद..
***
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें मेरा क्या है,
मैं तो आईना हूँ मुझे तो टूटने की आदत है..
***
love sad shayari in hindi for girlfriend
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाक़ी हैं नाम
लब पर हैं मगर जान अभी बाक़ी हैं
क्या हुआ अग़र देख कर मुँह फ़ेर लेते है वो
तसल्ली हैं कि अभी तक पहचान बाक़ी हैं..
***
दर्द देकर खुद ही सवाल करते हो वा सनम .
क्या कमाल करते हो…
देखा तो पूछ लिया हाल मेरा ,
शुक्र उस खुदा का कुछ तो ख्याल करते हो..
***
heart touching sad shayari in hindi for girlfriend
ल्फत बदल गई कभी नियत बदल गई
खुदगर्ज जब हुए तो फिर सीरत बदल गई
अपना कुसूर दूसरों के सर पर डालकर
कुछ लोग सोचते हैं हकीकत बदल गई..
***
ख्वाइशें तुम्हारी बहुत बड़ी थी
मेरे सपनों से बेहद अलग थी..
दो वक्त की रोटी और सुकूँ,
मेरी तो बस इतनी सी जरूरत थी..
***
best dard shayari in hindi for girlfriend
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये..
***
वादा करता हूँ उम्र भर तेरा इंतज़ार करूंगा,
तेरे जाने के बाद भी मैं तुमसे प्यार करूंगा,
माना मेरी किश्मत में तू नहीं
लेकिन खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करूंगा..
***
dard bhari shayari in hindi
अफसोस होता है जब
हमारी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते हैं और
हकीक़त कोई और बना लेता है..
***