Bewafa Shayari

Bewafa Hindi Shayari In Love – इश्क़ में बेवफा शायरी, bewafa shayari

Bewafa Hindi Shayari In Love – इश्क़ में बेवफा शायरी, bewafa shayari, jabardast bewafai shayari hindi mai,जबरदस्त बेवफाई शायरी हिंदी में,  sad shayari, bewafa shayari बेवफ़ा भी मोहब्बत का एक परिणाम है। शायर इस बात को कई तरह से समझते हैं। मोहब्बत में कभी कभी कोई ना कोई तो धोका खा ही जाता है | love bewafa नहीं होता है लव करने वाला बेवफा होता है.

प्यार में धोखे के लिए बेवफाई और बेवफा पर शायरी. दिल तोड़ने वाले प्रेमी हैं. bewafa Hindi Shayari In Love. अगर आपका किसी ने दिल तोडा है. कभी किसी का दिल दिल नहीं तोड़ना नहीं चाहिए . ख़ुशी तभी मिलती है जब दो प्यार करने वाले हमेशा साथ साथ रहे तो ही आपका भी प्यार हमेशा हमेशा सुखी सुखी आपके साथ रहे हम हमारे विजिटर से यही कहना चाहेंगे. अब आप यह शायरी read करिए अगर आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ share जरुर करना.

 

bewafa hindi shayari in love

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,

ग़लती हुई क्यू के इंसान थे हम,

आज जिन्हे हमसे नजरें मिलाने मे तकलीफ़ होती है,

कभी उसी शख्स की जान थे हम..

****

जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,

जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।

****

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

 

दिल तो रोता रहे ओर आँख से आँसू न बहे

इश्क़ की ऐसी रिवायात ने दिल तोड़ दिया

हम से पूछो न दोस्ती का सिला दुश्मनों का भी दिल हिला देगा.

****

मुझे उसके आँचल का आशियाना न मिला,

उसकी ज़ुल्फ़ों की छाँव का ठिकाना न मिला,

कह दिया उसने मुझको ही बेवफा…

मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना न मिला

****

दर्द भरी बेवफाई शायरी इन हिंदी

 

उसके प्यार में हमने खुद को भुला दिया

बिन मांगे ही उसे सब कुछ दिला दिया

थमा दिया था उसे अपने जिंदगी का दीया हमने

पर उस बेवफा ने दीया ही बुझा दिया…

****

बेवफाई शायरी इन हिंदी फॉर girlfriend

 

हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए,

हम मरते गए उनकी बेरुखी से, और वो हमें आजमाते गए,

सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएँ करना,

पर हम रोते गए और वो हमें खुशी खुशी रुलाते गए..

****

also read:

उर्दू में बेस्ट शायरी 

मोहब्बत प्यार वाली लव शायरी

गुड मोर्निंग शायरी हिंदी

 

 

बेवफा पत्नी शायरी इन हिंदी

 

तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना;

कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे;

तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर;

कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे…

****

Bewafa Hindi Shayari In Love

 

दर्द ये दिल किसी से कहा नहीं जाता

दिल का दर्द है हम खुद ही सह लेंगे…

दुनिया की बात मत किया करो हमसे

यही वो लोग है जिनको बता दू दिल का हाल

दिल ही दिल थोड़ा हस भी लेंगे…..

****

आज उस ने हंस के यूं पूछा मिज़ाज

उम्र भर के रंज-ओ-ग़म याद आ गए..

****

Bewafa Hindi Shayari In Love - इश्क़ में बेवफा शायरी, bewafa shayari,

बेवफाई शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड फोटो

 

आप समझ लेना बेवफा मुझे,

मै तुम्हे मगरूर मान लूंगा,

यह वजह अच्छी होगी

एक दूसरे को भूल जाने के लिये…

****

अब फिर भी तेरी बेवफाई शायरी

 

पर्दा वफा का तुझपर अच्छा नही लगता

देखकर तुझको कोई सच्चा नही लगता

दिया है धोखा जब से तूने ऐ बेवफा

दिन इतवार का भी अच्छा नहीं लगता…

****

ढूंढ़ तो लेते अपने प्यार को हम,

शहर में भीड़ इतनी भी न थी,

पर रोक दी तलाश हमने,

क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे…

****

पत्नी की बेवफाई शायरी

 

बरसों गुजर गए हमने रो कर नहीं देखा,

आँखों में नींद थी मगर सो कर नहीं देखा,

वो क्या जाने दर्द-ए-मोहब्बत क्या है,

जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा…

****

जबरदस्त बेवफाई शायरी status

 

वो  बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी,

मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी

उसे मेरी कब्र पर दीया मत जलाने देना,

वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी…

****

Bewafa Hindi Shayari In Love

 

बरसों गुजर गए हमने रो कर नहीं देखा,

आँखों में नींद थी मगर सो कर नहीं देखा,

वो क्या जाने दर्द-ए-मोहब्बत क्या है,

जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा…

****

देखिये झूट नहीं कहूंगा,

उसका इश्क़ काबिल ए तारीफ़ था,

अफ़सोस इसी बात का हे,

सिर्फ मुझ से ही नहीं,

बहोत आशिक़ो से वाक़िफ़ था…

****

इश्क़ में बेवफा शायरी

 

देखिये झूट नहीं कहूंगा,

उसका इश्क़ काबिल ए तारीफ़ था,

अफ़सोस इसी बात का हे,

सिर्फ मुझ से ही नहीं,

बहोत आशिक़ो से वाक़िफ़ था…

****

बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम,

अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा..

****

Bewafa shayari in hindi for girlfriend

 

मुझे उसके आँचल का आशियाना न मिला,

उसकी ज़ुल्फ़ों की छाँव का ठिकाना न मिला,

कह दिया उसने मुझको ही बेवफा…

मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना न मिला…

****

आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही

लिखा होता है, सच्चा प्यार होता है तो

दिल को खोना भी लिखा होता है,

सब जानते हुए भी में भी प्यार उससे

कर बैठा, भूल गया के मोहब्बत में सिर्फ

रोना ही लिखा होता है…

****

dard bhari bewafai shayari

dard bhari bewafai shayari

 

नाम वफा का लेते हुए

हम बेवफा कहलाये जाते हैं

हर दर से ठोकर खा कर भी

हम बेइन्तेहाँ मुस्कुराते जाते हैं…

****

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी !

वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी !

ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है !

तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी…

****

bewafai dard bhari shayari

 

मेरे दिल को अब किसी से गिला नहीं ,

मन से जिसे चाहा वो मुझे मिला नहीं ,

बद नसीबी  कहूँ या वक्त की बेवफाई ,

अँधेरे में एक दीपक मिला पर वो जला नही…

****

तेरे जाने से दिल टुटा है ऐसे

ऐसा लग रहा है खुदा रूठा है जैसे…..

अब चली गई है तो फिर मत आना

अपनी ये सकल फिर ना दिखाना…

****

bewafa hindi shayari in ishq

 

दिल मे तुम थे किसी की जरूरत ना थी

कोई और कुछ कहे ये हिमाकत ना थी

तुमनें घोला था जहर अपने लफ्जों से

हमे उसे भी पीकर सिकायत ना थी…

****

मोहब्बत से रिहा होना ज़रूरी हो गया है,

मेरा तुझसे जुदा होना ज़रूरी हो गया है,

वफ़ा के तजुर्बे करते हुए तो उम्र गुजरी,

ज़रा सा बेवफा होना ज़रूरी हो गया है…

****

बेवफा हिंदी शायरी इन लव

 

तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,

अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी..

****

इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था,

कफ़न में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था,

जिसे भी मिली बेवफाई मोहब्बत में,

वफ़ा कि तलास में शमसान जा रहा था…

****

वो मुझे दिल से भूला बैठे हे,

वो मेरी वफा को बेवफाई में मिला बैठे है,

वों मेरी खुशियों को आंसूओं में गिरा बेठे हे,

वो मेरी मुस्कराहट को फूल की तरह मुरझा बेठे है..

****

also read:-

बेवफा शायरी इन हिंदी

दर्द भरी बेवफा शायरी

इश्क़ में बेवफा

love bewafa shayari in hindi

 

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,

ज़रूरी नहीं कि वो  बेवफ़ा होता है,

देकर वो आपकी आँखों में आँसू,

अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है..

****

उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अप नी

अगर उस मे वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने..

****

Bewafa Hindi Shayari In Lover

 

आपकी नशीली यादों में डूबकर,

हमने इश्क की गहराई को समझा,

आप तो दे रहे थे धोखा और,

हमने जानकर भी कभी,

आपको बेवफा न समझा..

****

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *