Nafrat Shayari

nafrat shayari for boyfriend | नफरत शायरी फॉर बॉयफ्रेंड | nafrat shayari

nafrat shayari for boyfriend | नफरत शायरी फॉर बॉयफ्रेंड | nafrat shayari. usne humse kaha tha ki hum tera sath kabhi nahi chhodenge aaj wo mod kar bhi nahi dekhte hai.

 

nafrat shayari for boyfriend

 

 

 

वो इंकार करते हैं इकरार के लिए,

नफरत करते हैं तो प्यार के लिए,

उलटी चाल चलते हैं यह प्यार वाले,

आँखें बंद करते हैं दीदार के लिए…!!

 

*********

 

नफरत शायरी फॉर boyfriend

 

मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको,

तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत ना किया कर..!!

 

******

Also Read:-

 

nafrat shayari for boyfriend | नफरत शायरी फॉर बॉयफ्रेंड | nafrat shayari

 

जीते थे कभी हम भी शान से,

महक उठी थी फ़िज़ा किसी के नाम से,

पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से,

की नफरत से हो गई है मोहब्बत के नाम से..!!

 

**********

 

खुद से नफरत शायरी

 

उसने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,

कितने रिश्ते उसकी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया,

कितने धुंधले हैं यह चेहरे जिन्हें अपनाया है,

कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया..!!

 

*********

nafrat shayari for boyfriend | नफरत शायरी फॉर बॉयफ्रेंड | nafrat shayari

बेवफा नफरत शायरी

 

नफरतों का सिलसिला जारी  है

लगता है दूर जाने की त्यारी है

दिल तो पहले दे चुके हैं हम

लगता है अब जान देने की बारी है..!!

 

*********

बेवफा नफ़रत शायरी हिंदी में

 

प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी हैं,

ज़िन्दगी में गमो का होना भी ज़िन्दगी है.

यूँ तो रहती हैं होठों पर मुस्कराहट,

पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है…!!

 

********

Also Read:-

 

हाँ मुझे रस्म ए मोहब्बत का सलीक़ा ही नहीं

जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे..!!

 

**********

 

तेरी नफ़रत ने मुझे रुला दिया

 

रुलाना हर किसी को आता है,

हँसाना किसी किसी को आता है,

रुलाके जो मनाले वो सच्चा यार है,

ओर जो रुलाके खुद भी आंसू भहाये,

वो सच्चा प्यार होता है..!!

 

********

 

तुम ना थे मेरी किस्मत मैं,

इसलिए मिलके भी बिछड़ गयें,

अगर होते किस्मत मैं,

तो बिछड़ के भी मिल जाते..!!

 

***********

 

दर्द को ना देखों दर्द की नज़रों से,

dard को भी दर्द होता है,

दर्द को भी ज़रूरत है प्यार की,

आखिर प्यार मैं दर्द ही तो हमदर्द होता है…!!

 

 

**********

 

बॉयफ्रेंड नफ़रत शायरी इन हिंदी

 

झुकी हुई पलकों से उसका दीदार किया था,

सब कुछ भूला कर उसका इंतेज़ार किया था,

वो जान ही ना पाए ज़ज्बात कभी,

जिसको दुनिया मैं मैंने सबसे ज़्यादा प्यार किया था…!!

 

 

********

 

दर्द से प्यार होने लगा है

 

एक नया दर्द मेरे दिल मैं जगा कर चला गया,

कल फिर वो मेरे शहर मैं आकर चला गया,

जिसे ढूंढते रहे हम दुनिया की भीड़ मैं

हमसे वो अपने आपको छुपा कर चला गया..!!

 

***********

 

मुझे बरबाद करना है तो मुझसे प्यार करो,

नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे..!!

 

**********

 

नफ़रत शायरी फॉर gf bf

 

रात की गहराई आँखों मैं उतर आई,

कुछ ख्वाब थे ओर कुछ मेरी तन्हाई,

यह जो पलकों से बह रहे हैं हल्के-हल्के,

कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई..!!

 

********

 

नफरत शायरी फॉर girl

 

हक़ देंगे पूरा उनको निभाने का,

कबूल करते हैं नफरत तुम्हारी,

खैरात में जो मिले हमको,

कबूल तो उनकी मोहब्बत भी नहीं करते हम…!!

 

*********

 

वो वक़्त गुजर गया

जब मुझे तेरी आरज़ू थी,

अब तू खुदा भी बन जाए

तो मैं सज़दा न करूँ…!!

 

**********

 

नफरत शायरी फॉर Girlfriend

 

प्यार नहीं करता पर कम से कम मुझे कोसता तो है,

चाहे याद करे या ना करे भला मुझे,

पर इसी बहाने कम से कम वो मेरे बारे में सोचता तो है…!!

 

***********

 

दुनिया से nafrat shayari for boyfriend

 

देख कर हमको वो सर झुकाते हैं,

बुला कर महफ़िल मैं नजरें चुराते हैं,

नफरत हैं तो कह देते मुझसे,

गैरों से मिल कर क्यों हमारा दिल जलाते हैं…!!

 

***********

 

nafrat shayari for boyfriend नफरत शायरी

 

बूंद बूंद चाहतों का दरिया ख़त्म हुआ,

तुझ से भी अब रिश्ता ख़त्म हुआ,

अब दिलों में नफ़रतें पालती हैं वो,

जब से मोहब्बत का किस्सा ख़त्म हुआ…!!

 

*********

 

zindagi se nafrat shayari

 

जब आप किसी से रूठ कर नफ़रत से बात करों

ओर फिर भी वो उसका जवाब मोहब्बत से दे,

तो समझ जाना की वो आपको खुद से ज़्यादा प्यार करता है..!!

 

************

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *