पहले प्यार की शायरी: first love shayari in hindi, pehla pyar shayari. Love पहला प्यार शायरी. When you have the first love in life, it is very different for us because we talk and meet someone for the first time. खुदा से भी पहले तेरा नाम लिया है मैंने, क्या पता तुझे कितना याद किया है मैंने, काश सुन सके तू धड़कन मेरी, हर सांस को तेरे नाम से जिया है मैंने..The heart does, perhaps, I have known it for years, in an unknown place, when someone expresses love for the first time. So what should be done at that time is just you should take the help of our blog.
first love shayari in hindi
जब आपको ज़िन्दगी में पहले प्यार का होना हमारे लिए बहुत ही अलग रहता है क्योकि हम पहली बार किसी से बातें और उसके साथ मिलते है.पहली नज़र में कोई अपना सा लगने लगता है. दिल करता है शायद में इसे बरसो से जनती हूँ अंजान सी जगह में जब पहले बार कोई प्यार का इज़हार करें. तो क्या करना चाहिए उस वक़्त बस आपको हमारे ब्लॉग का सहारा लेना चाहिए.
पहले प्यार की शायरी
**
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे प्यार कहते है..
**
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा..
**
दो प्यार करने वालों की शायरी
मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम
मेरे जीने का एहसास हो तुम
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम..
**
इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है..
**
तेरी बाहों का अहसास हो
तू मेरे पास हो तेरी वफाओं से
ऐसी खुशियां मिले मुझको जब तू दूर हो
तब भी तेरी कमी का अहसास न हो..
**
first love shayari in hindi gf
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
यह दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
ना जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को..
**
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोशी से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना..
**
first love shayari in hindi 2022
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना..
**
तुम ही से डरते हैं,
तुम्ही पे मरते हैं,
तुम ही जिंदगी ही हमारी,
तुम्ही से हम सबसे
ज्यादा प्यार करते हैं..
**
first love shayari in hindi
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा..
**
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं..
**
pehla pyar shayari in hindi
कोई दिल की ख़ुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए..
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए…
**
मेरी यादो मे तुम हो या मुझमे
ही तुम हो मेरे खयालो मे तुम हो,
या मेरा खयाल ही तुम हो दिल मेरा
धडक के पूछे बार-बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो या मेरी जान ही तुम हो..
**
pehla pyar shayari
तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह,
तुम पर ही खत्म हो मेरी हर शाम,
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाये,
के मेरी हर सांस पर हो सिर्फ तेरा नाम..
**
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ ख़ुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमे जगह दी है..
**
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे..
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे..
**
बहुत प्यार करने वाली शायरी
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे
क्यू न करे याद तुझको
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..
**
यह तन्हा राते तुम्हारी याद दिलाती है,
हवाओ का यह झोका मुझे सताता है,
भीगी सी खाली सड़के जैसे कही बुलाती है,
तेरी ख़ामोशी मेरे दिल में कुछ कह जाती है..
**
मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया..
**
सच्चे प्यार की कदर शायरी
आंखे जो देखी उसकी प्यार हो गया,
प्यार का ऐतबार हो गया..
**
ख़ामोश रात में सितारे नहीं होते
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नहीं होते
हम कभी ना करते याद आपको
अगर आप इतने प्यारे ना होते..
**
Love पहला प्यार शायरीrst
तुम मेरे धड़कते दिल का करार हो,
सजी हुई इस महफिल की बहार हो,
मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो,
तुम ही मेरे जीवन का पहला प्यार हो..
**