love shayari lover

pehli nazar ka pyaar, pyar bhari hindi shayari, पहली नज़र का प्यार

pehli nazar ka pyaar, pyar bhari hindi shayari. पहली नज़र का प्यार.  hello दोस्तों आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग मैं दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसी शायरी लेकर आई हूँ. अगर आपको भी कही पहली नज़र मैं प्यार हो गया है. तो आपके लिए शायरी best होगी रोमांटिक लव स्टोरी जिसे देखो और देखते ही प्यार हो गया हो. प्यार कहो या इश्क कहो जब किसी से नज़र मिल जाती है तो प्यार हो ही जाता है.

 

pehli nazar ka pyaar

 

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई,

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई,

लोग कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है,

हमने तो नींदो में ही प्यार की दुनिया बनाई…!!

 

Teri Pehli Mulaqat zindagi Main Ek Bahar Layi,

Har Aaine Main Teri Tasveer Mujhe Nazar,

Log Kahte Hai Pyar Mein Neend Ud Jaati Hai,

Humne To Neendo Main Hi Pyar Ki Duniya Banai…!!

 

**

pehli nazar ka pyaar

 

Pehli Nazar ka ishq

 

अगर मोहब्बत उनसे न मिले,

जिसे आप चाहते हैं,

तो मोहब्बत उसको ज़रुर देना,

जो आपको चाहते हैं…!!

 

Agar mohabbat unse na mile,

Jise aap chahte hai,

To mohabbat unko zaroor dena,

Jo apko chahte hai…!!

 

***

Pehli nazar Mein pyar ho gaya Status

 

तेरा पहला प्यार हूँ मैं..तेरे प्यार मै आबाद हू मै

तेरे प्यार मो बारबाद हू मै ..मेरे जीबन का हर लम्हा तुझे दिया ,

आज से तेरा सुख और दुःख का हिस्सेदार हु मै…!!

 

Tera pehla pyaar hu main.. Tere pyaar mai aabad hu main..

Tere pyaar mai barbad hu main…Mere jiban ka har lamha tujhe diya,

Aaj se tera sukh-dukh ka hissedar hu main…!!

 

***

 

सभी ने कहा अच्छा सोचो तो अच्छा ही होगा ,

मैंने तुम्हारे बारे में सोचना शुरु कर दिया,

अब तुमसे अच्छा कौन है मेरे लिए…!!

 

Sabhi ne kaha achcha socho to achcha hi hoga,

Maine tumhare bare main sochna shuru kar diya,

Ab tumse achcha kaun hai mere liye…!!

 

**

Pehli nazar mein hamen unse pyar ho gaya Shayari

 

कुछ हसरतें और भी बढ़ जाती है तुझे देखकर,

ज़िंदगी फिर जीने को मन करता है तुझे देखकर,

 

तेरे बगैर हम तो मायूस हो चले थे,

इक ख़्वाहिश फिर जगी तुझे देखकर,

 

समां धुँधला गया था समय के आगोश में,

फिर सब झिलमिल हो उठी तुझे देखकर

 

खोकर भी पा लिया मैंने तेरी चाहत को,

वो सब मुनासिब हुआ तुझे देखकर

 

यूँ तो रो देना आसान होता है,

नम आँखें भी मुस्काई तुझे देखकर

 

हम तो किसी भी चीज के काबिल ना थे,

काबिल हो चले हम तुझे देखकर,

 

खामोश रहकर भी तुझे बोलना आता है,

मेरी आँखें बोल उठी तुझे देखकर

 

अब तो अच्छा लगता है हर मौसम,

फिर बेमौसम बरसात हुई तुझे देखकर…. !!

 

***

तेरे नैनो पर हम इस तरह फ़िदा हो गए,

जिस मोड़ पर जाते थे हर दिन,

आज  उसी पर गुमराह हो गए,

तेरी नजरों का ऐसा जादू चढ़ा मुझ पर,

मानो सब फ़रिश्ते मुझी पर मेहरबां हो गए…!!

 

Tere Naino pe hum is tarah fida ho gaye,

Jis mod pe jaate the har din,

aaj usi pe gumraah ho gaye.

Teri najron ka aisa jaadoo chadha mujhpe,

Maano sab farishte hum pe meherbaan ho gaye….!!

 

***

Jhuki jhuki Nazar Shayari

 

आज फिर हमारी नज़रे मिली वो मुझे देखकर मुस्कुराने लगी,

उसके होठों की हसी मुझे बहाने लगी मुझे लगा ,

की आज अपने दिल की बात कह दूंगा ,

जो होगा उसे सच मान आगे बढ़ लूँगा ,

मगर उसे किसी ओर से प्यार था वो तो किसी ओर पर मरती थी ,

और मैं उसके लिये सिर्फ उसका एक यार था ,

मेरे दिल मैं उसके लिये सिर्फ ओर सिर्फ प्यार था ,

इसलिये मेरी हिम्मत फिर से हार गई ,

उससे अपने दिल की बात कहने की ,

अपने दिल के जज़्बात कहने की ,

वो खवाहिश फिर से खत्म कर दी ,

यह दिल की फ़रमाइश पूरी ना हो सकी ,

ओर फिर से मेरी बात अधूरी रह गई….!!

 

***

pehli nazar ka pyaar

2 Lines Shayari on Pehli Nazar

 

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,

कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है…!!

 

Tum mil gaye toh mujh se naraj hai khuda,

Kahta hai ke tu ab kuchh mangta nahi hai…!!

 

***

Related Articles

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *