Home GHAZAL

pyar bhari gazal in hindi, प्यार भरी ग़ज़ल इन हिंदी, best ghazal in hindi

1574
0

pyar bhari gazal in hindi, प्यार भरी ग़ज़ल इन हिंदी, सुना है लोग प्यार में जान भी दे देते हैं, प्यार बिना जिंदगी का कोई मतलब नहीं तेरे बिना इस दुनिया में मेरा कोई वजूद नहीं. best ghazal in hindi. जो मुझे वक़्त नहीं दे देते वो जान क्या देंगे. प्यार के दर्द में भरी ग़ज़ल हिंदी में लिखी हुई

 

pyar bhari gazal in hindi

 

काश में ऐसी ग़ज़ल लिखूं तेरे प्यार में,

तेरा अक्स झलकता हो मेरे हर अल्फ़ाज़ में,

तेरे लिए ऐसे मोती सजाउ अल्फाज़ो की सूरत में,

जिस का न ज़िक्र हो दुनिया की किसी किताब में…!!

pyar bhari gazal in hindi, प्यार भरी ग़ज़ल इन हिंदी, best ghazal in hindi

*******

 

             रोमांटिक प्यार भरी ग़ज़ल इन हिंदी

 

धुआँ-धुआँ है फिज़ा रौशनी बहुत कम है..सभी से प्यार करो ज़िंदगी बहुत कम है,

यह मौसमों का नगर है यहाँ के लोगों में..हवस ज्यादा है ओर आशिक़ी बहुत कम है,

तुम आसमान पर जाना तो चाँद से कहना..जहाँ पर हम हैं वहाँ चाँदनी बहुत कम है,

 

बात से बात की गहराई चली जाती है..झूठ आ जाए तो सच्चाई चली जाती है,

रात भर जागते रहने का अमल ठीक नहीं..चाँद के इश्क़ में बीनाई चली जाती है,

मैंने इस शहर को देखा भी नहीं जी भर कर..ओर तबियत है कि घबराई चली जाती है,

 

कुछ दिनों के लिए मंज़र से अगर हट जाओ..ज़िंदगी भर की शनासाई चली जाती है,

प्यार के गीत हवाओं में सुने जाते हैं..डफ़ बजाती हुई रुस्वाई चली जाती है,

झठ से गिरती है कोई चीज़ रुके पानी में..दूर तक फटती हुई काई चली जाती है,

 

मस्त करती है मुझे अपने लहू की खुशबू..ज़ख़्म सब खोल के पुरवाई चली जाती है,

दर ओ दीवार पर चेहरे से उभर आते हैं..जिस्म बनती हुई तन्हाई चली जाती है..!!

 

**********

also read:-

pyar bhari gazal in hindi, प्यार भरी ग़ज़ल इन हिंदी, best ghazal in hindi

pyar bhari gazal in hindi

 

रख लूँ नजर में चेहरा तेरा,

दिन रात इस पर मरती रहूँ,

जब तक यह सासें चलती रहे,

मैं तुमसे मोहब्बत करती रहूँ…!!

 

*******

 

         प्यार भरी गजल शायरी

 

यूँ उलझी जुल्फें संवारना क्या..आदतों को ऐसे बिगाड़ना क्या,

झूठे प्यार के दो बोल लेके जुबां पर..ऐसे अपनी आवाज सुधारना क्या,

हुस्न ऐसा रोग जवानी बेहाल करे..रोज-रोज बेकार में निखारना क्या,

 

चेहरे पर साफ़ है अहसासों की गर्मी..आईने के सामने उतारना क्या,

मुस्कुराहट ऐसा जाम कि लब होते बेहया..हसरतों की खलबली में खगालना क्या,

आँखों के पानी को समझो शहद की बूंदें..स्वाद बढ़ेगा इश्क़ का पोंछना क्या..!!

 

*********

 

        pyar bhari gazal in hindi

 

आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा,

कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा,

बेवक़्त अगर जाऊँगा  सब चौंक पड़ेंगे,

 

इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा,

जिस दिन से चला हूँ मेरी मंज़िल पर नज़र है,

आँखों ने कभी मील का पत्थर न नहीं देखा..!!

 

********

 

         प्यार भरी ग़ज़ल इन हिंदी

 

धीरे-धीरे से मिलन  यूँ मन का मन से हो गया..कुछ पता ना कुछ ख़बर  कब प्यार उनसे हो गया,

पैर ही पड़ते नहीं  मेरे ज़मीं पर आजकल..जबसे तुम मेरे हुये हो  कुछ कसम से हो गया,

 

लोग लेते हैं मज़ा तेरा नाम ले ले कर बहुत..प्यार में मेरा गुलाबी  रंग जबसे हो गया,

चाँद रौशन नूर से  ली चाँदनी ने शोखियाँ..हर तरफ़ गुलज़ार आलम  गुलबदन से हो गया,

 

जैसे कि गुलकंद से  भरने लगा मेरा बदन..क्या अचानक से मुझे  उसकी छुवन से हो गया,

मुझको क्या मालूम था  इक दीद को तरसाओगे..क्या ख़बर थी इश्क़ मुझको  बेरहम से हो गया,

 

आ गया मुझको यकीं  है ख़ूबसूरत ज़िंदगी..जबसे मुझको प्यार मौलिक  उस सनम से हो गया..!!

 

*******

 

     हार्ट टचिंग ग़ज़ल इन हिंदी

 

वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे,

मैं तुझको भूल कर ज़िंदा रहूँ ख़ुदा न करे,

 

रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िन्दगी बनकर,

यह ओर बात मेरी ज़िन्दगी वफ़ा न करे,

 

यह ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में,

ख़ुदा किसी से किसी को मगर जुदा न करे,

 

सुना है उसको मोहब्बत दुआयें देती है,

जो दिल पर चोट तो खाए मगर गिला न करे,

 

ज़माना देख चुका है परख चुका है उसे,

क़ातिल जान से जाये पर इल्तजा न करे..!!

*********

also read:-

 

 

       pyar bhari gazal in hindi

 

अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यों हो,

मुझ से शर्माते हो तो सामने आते क्यों हो,

 

तुम कभी मेरी तरह कर भी लो इकरार -ए –वफ़ा,

प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यों हो,

 

अश्क आँखों में मेरी देख के रोते क्यों हो,

दिल भर आता है तो फिर दिल को दुखाते क्यों हो,

 

इन से वाबस्ता है जब मेरा मुक़द्दर फिर तुम,

मेरे शानों से यह ज़ुल्फ़ हटाते क्यों हो,

 

रोज़ मर-मर कर मुझे जीने को कहते क्यों हो,

मिलने आते हो तो फिर लौट के जाते क्यों हो..!!

 

*********

रोमांटिक ग़ज़ल शायरी इन हिंदी

 

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है..

तेरे आगे चाँद पुराना लगता है..

 

तिरछे-तिरछे तीर नज़र के लगते हैं..

सीधा-सीधा दिल पर निशाना लगता है..

 

आग का क्या है पल दो पल में लगती है..

बुझते-बुझते इक ज़माना लगता है..

 

सच तो यह है फूल का दिल भी छलनी है..

हँसता चेहरा इक बहाना लगता है..!!

 

********

 

pyar bhari ghazal in hindi

 

 

आपके दिल ने हमें आवाज दी हम आ गए..

हमको ले आई मोहब्बत आपकी हम आ गए,

 

अपने आने का सबब हम क्या बताएँ आपको..

बैठे-बैठे याद आई आपकी हम आ गए,

 

हम है दिलवाले भला हम पर किसी का ज़ोर क्या..

जायेंगे अपनी ख़ुशी अपनी ख़ुशी हम आ गए,

 

कहिये अब क्या है चराग़ों की ज़रुरत आपको..

लेके आँखों में वफ़ा की रौशनी हम आ गए…!!

 

*********

 

Previous articlemiss you sushant singh rajput shayari, सुशांत पर सेड शायरी, miss you shayari
Next articlebeparwah Aakhri mohabbat Shayari in hindi, बेपरवाह आखरी मोहब्बत शायरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here