Home Pehla Pyar Shayari

abhi abhi pehli baar pyar shayari: पहली बार का प्यार शायरी, pyar shayari

597
0

मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम शायरी. abhi abhi pehli baar pyar shayari: पहली बार का प्यार शायरी. zindagi ka pehla pyar shayari. पहला प्यार क्या होता है. पहला प्यार शायरी इन हिंदी, pyar pehla shayari, रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी. abhi abhi pehli baar pyar. किसी को पास बुलाने की शायरी. बहुत प्यार करने वाली शायरी, प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी. सच्चे प्यार करने वाली शायरी. दिल से चाहने वाली शायरी.

 

 

abhi abhi pehli baar pyar shayari

 

 

वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,

कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो…

**

गलती करने पर

साथ छोड़ने वाला नहीं …

बल्कि, गलती पर जो समझाए

वही सच्चा प्यार है..

**

अगर तेरा अंदाज़ मोहब्बत देख ले कोई

रहा ना जाये उस से तेरी हसरत के बिगैर

**

उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,

हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,

कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,

नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.

**

हालत जो भी हो।

हर हाल में एक दुसरे को,

समझ पाना ही  सच्ची मोहब्बत है.

**

छू गया जब कभी ख्याल तेरा,

दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,

कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,

और घर देर तक महकता रहा..

**

आप हस्ते हो तो खुशी हमे होती हे,

आपकी नाराज़गी से आँखे मेरी रोती हे,

आपकी दूरी से बेचैन हम होते हे, महसुस

जब करोगे पता चलेगा मोहब्बत ऐसी होती हे।

**

कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी

प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये

इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.

**

abhi abhi pehli baar pyar shayari

 

है हक़ीक़त कि हमें आपके सिवा,

कुछ भी नज़र नहीं आता,

यह भी हकीकत है आपके सिवा,

किसी और को देखने की चाहत ही नहीं।

**

 

इतना बुरा तो ना था जो यु भुला दिया मुझको

कभी जो याद आऊं तो ओने फैसले पर गौर करना

**

पहली बार का प्यार शायरी

 

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,

सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,

जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में,

सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा।

**

हर कदम हर पल हम आपके साथ है,

भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,

जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,

लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं.

**

पास तेरे आया पर बोलने से झिझक गया,

जहाँ तू थी वहां से मैं खिसक गया.

बस तेरे जूठे गिलास को होठों से छुआ था,

तो दिल मेरा तुझसे कैसे चिपक गया !

**

abhi abhi pehli baar pyar shayari

दिल से चाहने वाली शायरी

 

इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,

दिल की हर धड़कन बस तेरी है,

नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,

खुदा करे तुझे मिल जाए,

वह सारी खुशियां जो मेरी है।

**

प्यार एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है

को दो अनजान लोगो को भी एक

दूसरे के लिए खास बना देती हैं..

**

सच्चे प्यार करने वाली शायरी

 

पसंद बहुत हो तुम मुझे क्या तुम भी ये कह पाओगे…

आओ जो मिलने कभी तो क्या गुलाब लाओगे…

वैसे तो किसी के कुछ कहने की जरुरत नहीं…

पर पूछे जो कोई कौन हूँ मैं तो जान है मेरी क्या कह पाओगे…

**

पूरा दिन आपके ख्याल में बीत जाता है

रातों को भी ख़याल आपका ही आता हैं,

कभी कभी इस तरह भी बढ़ जाता है की,

शीशे में भी आपका ही चेहरा नज़र आता हैं.

**

abhi abhi pehli baar pyar shayari

वो दूर होते हुए भी

सब जगह नज़र आता है ,

क्या यहीं पहले प्यार का

पहला एहसास कहलाता है।

**

बहुत प्यार करने वाली शायरी

 

लम्बी है मंजिल ना पास है किनारा कहते सब है,

पर ना कोई सहारा क्या अब  याद नहीं आता

ये बेचारा या कोई और मिल गया हमसे भी प्यारा।

**

मेरी दीवानगी की हद्द मत पूछो

हम तो वो है जो महबूब

की सिर्फ इज्ज़त नहीं

उनकी इबादत भी करते है

**

बस तेरे ख्याल से ही रौनक आ जाती है मेरे दिल में,

जब तुम सामने आओगे तो जाने क्या हाल होगा,

ये निगाहे तो देखती ही रह जाएँगी तुम्हे एकटक,

और ये तनहा दिल तुम्हे पाने को बेताब होगा।

**

हद से ज्यादा प्यार शायरी

 

दिल का चैन गावा दिया मोहब्बत में,

रातों की नींद भी गावा दी मोहब्बत में,

नींद और चैन को कहाँ ढूंढें अब,

जब सारा कुछ दिलबर को गावा बैठे मोहब्बत में

**

प्यार की कोई कीमत नही होती हैं.प्यार वह अनमोल रत्न है

जिसको ख़रीदा नही जा सकता हैं

प्यार ही है जो हमारे साथ जीवन पर्यन्त तक साथ रहता हैं।

**

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,

हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते।

**

प्यार नहीं करने वाली शायरी

 

प्यार की एक बात गज़ब है कि

ये हर किसी को नहीं होता।

और जिनको होता है उन्हें ,

हर किसी से नहीं होता।

**

मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर  बन जाना…

भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना..!

**

Previous articleबेस्ट गुड नाईट शायरी संदेश: first good night shayari sandesh
Next articleहैप्पी होली की शायरी: happy holi shayari wishes pic hindi 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here